तुलसी के विविध प्रयोग
—- तुलसी के विविध प्रयोगअपने घर में तुलसी के पौधे अवश्य लगायें; क्योंकि..तुलसी एक ऐसा पौधा है। जिसके अनेक लाभ हैं और इसे विज्ञान भी मान चुका है।
तुलसी के कई प्रकार हैं जैसे रक्त तुलसी, रामा तुलसी, श्यामा तुलसी, भू तुलसी, वन तुलसी, ज्ञान तुलसी, मुख्यरूप से विद्यमान है। तुलसी की इन सभी प्रजातियों के गुण अलग है। इन्हीं में से कुछ ऐसे उपाय हैं जिनसे आप अपने घर का वास्तु दोष भी ठीक कर सकते हैं।
- वास्तुदोष दूर करने के लिए इसे दक्षिण-पूर्व से लेकर उत्तर पश्चिम तक किसी भी खाली कोने में लगाया जा सकता है।
- तुलसी का पौधा किचन के पास रखने से घर के सदस्यों में आपसी सामंजस्य बढ़ता है।
- पूर्व दिशा में यदि खिड़की के पास तुलसी का पौधा रखा जाए तो आपकी संतान आपका कहना मानने लगेगी।
- अगर संतान बहुत ज्यादा जिद्दी और अपनी मर्यादा से बाहर हैतो पूर्व दिशा में रखे तुलसी के पौधे के तीन पत्ते रोज उसे किसी ना किसी तरह खिला दें।
- यदि आपकी कन्या का विवाह नहीं हो रहा हो तो तुलसी के पौधे को दक्षिण-पूर्व में रखकर उसे नियमित रूप से जल अर्पण करें। इस उपाय से जल्द ही योग्य वर की प्राप्ति होगी।
- यदि आपका कारोबार ठीक से नहीं चल रहा है तो तुलसी के पौधे को नैऋत्य कोण में रखकर हर शुक्रवार को कच्चा दूध चढ़ाएं।
- नौकरी में यदि उच्चाधिकारी की वजह से परेशानीहो तो ऑफिस में जहां भी खाली जगह हो वहां पर सोमवार को तुलसी के सोलह बीज किसी सफेद कपड़े मेंबांधकर कोने में दबा दे।इससे आपके संबंध सुधरने लगेगें।
- शरीर में नाक, कान वायु, कफ, ज्वर खांसी और दिल की बीमारियों पर तुलसी के पत्ते रोग दूर करने में सहायक हैं।
- तुलसी एकमात्र पौधा है जो जीवन को सुखमय बनाने में सक्षम है।
- इसके 5 पत्ते प्रात मिश्री के साथ चबाकर खाने सेपित्त से उत्पन्न रोग नष्ट होते हैं ।
—-जय श्रीराम——जयतु भारतम्, जयतु वैदिकी संस्कृतिः—
—-आचार्य सियारामदास नैयायिक

Gaurav Sharma, Haridwar