रेवा साधना कुटी आश्रम दतवाड़ा, मध्यप्रदेश

यह आश्रम माता नर्मदा के तट पर मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ तहसील मे अंजड़ से ५ किमी दूर स्थित है । यहाँ साधकों एवं शास्त्रप्रेमियों को रहने की व्यवस्था है । और साधकों को व्यवस्था देकर उनकी साधना में सहयोग तथा न्याय व्याकरण एवं वेदान्त आदि विषयों के जिज्ञासुओं को मैं स्वयम् अध्ययन कराता हूँ ।इससे पूर्व मैं जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी में श्रीरामानन्दाचार्यवेदान्तपीठ पर पीठाचार्य के रूप में १० वर्ष कार्य कर चुका हूँ ।यहाँ साधना के लिए ११दिन मात्र रहने हेतु आया था पर यहीं का होकर रह गया ।

आश्रम का मुख्य उद्देश्य है कि नर्मदापरिक्रमावासियों की निश्शुल्क सेवा और शास्त्रों का अध्ययन अध्यापन तथा साधना । जो लोग यहाँ आना चाहते हों उनका स्वागत है । राजसी या तामसी प्रवृत्ति के व्यक्तियों को यहाँ आश्रय नहीं दिया जाता है । 

आप इन्दौर से बस या प्राइवेट गाड़ी से ठीकरी और अंजड़ आते हुए यहाँ पहुँच सकते हैं । 

जय श्रीराम। –#आचार्यसियारामदासनैयायिक

आश्रम पर आने के इच्छुक श्री सुशील तिवारी जी से सम्पर्क करें । फोन नंबर– +919893329490

#रेवासाधनाकुटी #Narmada #parikrama  #आचार्यसियारामदासनैयायिक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *