रेवासाधनाकुटी आश्रम दतवाडा में १५ अप्रेल से १९ अप्रेल तक मारुति की ५ दिनों में प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जायेगा । जिसमें शास्त्रीय संगीत के माध्यम से श्रीविद्योपासक विद्वद्वर श्रीमहेशदत्त शर्मा जी मानस की रसमयी अमृतकथा का पान करायेंगे ।
अन्य विद्वान् भी अपने प्रवचनों से सबको लाभान्वित करेंगे ।
जय श्रीराम
#आचार्यसियारामदासनैयाय्क

इस विग्रह का निर्माण ४वर्षों में एक विरक्त सन्त ने किया है । नर्मदा जी का एक पत्थर एक शिवमन्दिर में २५० वर्षों तक लगा रहा । उसी पाषाण पर इस हनुमद्विग्रह का प्राकट्य एक सन्त की कला से हुआ । चैत्र पूर्णिमा को इन्हें एक अश्वत्थ वृक्ष के मूल में प्रतिष्ठित किया जायेगा ।जय श्रीराम