Skip to content
Post Views: 138
यो ददाति सदा दु:खं
सज्जनान् वाथ साधकान्।
तेन पापेन दुष्टात्मा
निरयं याति सत्वरम्।।
जो प्राणी सज्जनों अथवा साधकों को सदा दु:खी करता है। वह दुष्टात्मा अपने उसी पाप से शीघ्र ही नरक जाता है।
–#आचार्यसियारामदासनायिक
26/11/22
दोषदृष्टिर्यदा द्वेष: स्वजनेषु विजायते।
पतनस्य समारम्भः स्वान्ते निर्धायतां तदा।।२।।
जब आपकी हितैषियों में दोष-दृष्टि अथवा द्वेष उत्पन्न
होने लगे। तब हृदय में अपने पतन का आरंभ हो चुका – यह निश्चित कर ले।।२।।
–#आचार्यसियारामदासनायिक
सज्जनेषु यदा रागो विरागोSसज्ज्नेषु च।
सोपानं समारूढ़: प्रगते: प्रथमं नर: ।।३।।
जब सज्जनों से अनुराग और दुर्जनों से विराग होता है। तब प्रगति के प्रथम सोपान पर चढ़ा गया है- ऐसानी चाहिए।।३।।
–“आचार्यसियारामदासनायिक”
26-11-22
साधना साधिता पूर्वं सोSधुना नैव सक्षम:।
असमार्थ्यादयं शोक: देहाभिमानमूलक:।।४।।
पहले मैंने साधना की लेकिन इस समय मैं असफल हूं। असमर्थता से होने वाला यह शोक देहभिमानमूलक है। ईश्वर पूर्व में किया अब नहीं कर पा रहा हूँ – ऐसे विचार देहभिमानी को होते हैं। साधक को यह निश्चित करना चाहिए कि मैं देह नहीं हूं। इसलिए मेरा करने न करने से कोई सम्बन्ध नहीं है।
–#आचार्यसियारामदासनायिक
Post navigation
error: Content is protected !!
जय श्रीराम?